बाइक सवार युवक से लूटपाट में चार दोस्त गिरफ्तार, एसएसपी ने किया खुलासा

ख़बर शेयर करें -

रुड़की। तमंचे के बल पर युवक से लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूट में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है। इसके अलावा लूटी गई बाइक, नकदी और मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। साथ ही चारों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

सिविल लाइंस कोतवाली में बृहस्पतिवार को एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नौ मार्च को अभिषेक निवासी सहारनपुर किसी काम से बाइक से ढंडेरा आया था। इस बीच वह फाटक के पास खड़ा था। तभी उसके पास दो युवक आए और तमंचे का डर दिखाते हुए उसे बाइक सहित मंगलौर के पास जंगल में ले गए थे। यहां पर दो और युवक मिले थे। चारों ने मिलकर अभिषेक का मोबाइल, बाइक, चार हजार की नकदी और एक हजार रुपये यूपीआइ्र के माध्यम से लूट लिए थे। साथ ही घटना के संबंध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे और यूपीआई नंबर के आधार पर युवकों की पहचान कर बृहस्पतिवार को पुलिस ने सोलानी पार्क के पास गंगनहर पटरी से चारों को गिरफ्तार कर लिया और कोतवाली ले आई। चारों के पास से बाइक, मोबाइल, 1700 रुपये की नकदी और एक तमंचा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि अमन कुमार निवासी नगला एहमाद, मंगलौर, विकास निवासी हरिजन बस्ती रविदास मंदिर के पास ढंडेरा, रुड़की, कालूराम निवासी ढंडेरा, रुड़की और आशुतोष उर्फ आशु टंकी के पास ढंडेरा, रुड़की को गिरफ्तार किया है। साथ ही चारों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इस दौरान एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एएसपी कुश मिश्रा, सीओ नरेंद्र पंत आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page