कोटद्वार बाजार चौकी क्षेत्र के गोविंद नगर में घर से तो दुर्गापुरी में दुकान से मिली अवैध अंग्रेजी शराब, नींद से जागा आबकारी विभाग, देखिए वीडियो
कोटद्वार। काफी लंबे समय से चेन की नींद सो रहा आबकारी विभाग अखिरकार कोरोना कफ्र्यू में जाग ही गया है। आबकारी विभाग की कोटद्वार टीम को कोटद्वार कोतवाली के बाजार चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गोविंद नगर स्थित एक घर से और दुर्गापुरी क्षेत्र स्थित एक दुकान से अवैध अंग्रेजी शराब मिली है। आबकारी विभाग ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
पौड़ी जिले के कोटद्वार शहर में आबकारी विभाग अवैध शराब की तस्करी रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते लगातार कई स्थानों पर अवैध शराब की तस्करी जारी है। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुलिस ने कोरोना कफ्र्यू के दौरान स्कूटी से शराब ले जा रहे एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया था, इसके बाद एक दिन पूर्व ही कोतवाली और कलालघाटी पुलिस ने दो युवकों को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया था। कोटद्वार शहर में अवैध शराब की तस्करी लगातार आबकारी विभाग को संदिग्धता के घेरे में ला रही है। हाल ही कोटद्वार में अवैध शराब की तस्करी के समाचार सोशल साइट पर लगातार वायरल हुए हैं।
जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल शाह ने बताया कि जिले में अवैध शराब के प्रभावी रूप से रोकथाम के लिए छापेमारी का अभियान जारी है। आज मुखबिर की सूचना के आधार पर कोटद्वार आबकारी विभाग की टीम ने गोविंद नगर स्थित एक मकान में छापेमारी की कार्यवाही की है। छापेमारी के दौरान टीम को वहां से 8 बोतल 999 पावर स्टार फाईन व्हिस्की (चंडीगढ़ ब्रांड) और 60 पव्वे 8 पीएम व्हिस्की की अवैध अंग्रेजी शराब मिली हैं। टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आबकारी विभाग की टीम को उसने अपना नाम गोविंद नगर निवासी राजीव जैन बताया है। मंगलवार देर शाम को भी आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कोटद्वार अंतर्गत छापेमारी अभियान के तहत दुर्गापुरी बाजार स्थित एक दुकान में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 17 बोतल 13 अध्धे और 76 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के मिले हैं। पूछताछ में पकड़े गये युवक ने अपना नाम दुर्गापुरी निवासी अरूण कुमार बताया है। आबकारी टीम ने एक अन्य स्थान से एक युवक को 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम काशीरामपुर मल्ला निवासी नवभारत बताया है। आबकारी विभाग ने सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें