गैंगरेप और छत से फेंकने की वारदात: पथरी पुलिस ने 15 घंटे में गिरफ्तार किया मुख्य आरोपी

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म और छत से फेंककर हत्या की कोशिश करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मात्र 15 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने फ्रंट फुट पर खेलते हुए दबिश दी और रविवार सुबह रेलवे स्टेशन पथरी से आरोपी अरविन्द (19 वर्ष, पुत्र सुशील, निवासी धनपुरा) को पकड़ लिया।

गौरतलब है कि गांव के कुछ युवक एक किशोरी को बहला-फुसलाकर मकान में ले गए थे, जहां उसके साथ दरिंदगी की गई। इसी दौरान जब कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने पीड़िता को छत से धक्का दे दिया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर हंगामा किया। इस दौरान हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, कांग्रेस नेता मुकर्रम अंसारी सहित कई लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की।

एसपी देहात शेखर सुयाल और सीओ लक्सर नताशा सिंह ने मौके की स्थिति को संभाला, जबकि पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल और फेरूपुर चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल की टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

टीम में एसएसआई यशवीर नेगी, कॉन्स्टेबल मुकेश, जयपाल, गंभीर, सतेन्द्र शर्मा, नारायण, दौलत और वसीम (सीआईयू) शामिल थे।

You cannot copy content of this page