गंगनहर पुलिस ने किया निधि हत्याकांड का खुलासा, शादी से इंकार करने पर युवती को उतारा था मौत के घाट

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। हरिद्वार जिले की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने निधि हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार किया है।  गंगनहर कोतवाली में पत्रकारों से बातचीत में एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि गंगनहर कोतवाली कृष्णानगर गली नंबर-20 निवासी बीबीए की छात्रा निधि उर्फ हंसी की तीन युवकों ने शनिवार दोपहर घर में गला रेतकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड को अंजाम देने के दौरान निधि के चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग घरों से बाहर आ गए। उन्होंने मुख्य आरोपी सफरपुर निवासी हैदर अली को पकड़ लिया था। घटना को अंजाम देने के बाद दो आरोपी वहां से फरार हो गए थे। इस संबंध में निधि के भाई दिनेश ने मुकदमा दर्ज कराया था। पूछताछ में हैदर अली ने दोनों साथियों के नाम रूड़की शाहपुर निवासी आरिस उर्फ रिहान और शारिक बताया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने रविवार सुबह रहीमपुर फाटक के पास से दोनों फरार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी देहात ने बताया कि हैदर अली युवती को करीब तीन साल से जानता था। वह उससे प्यार करता था। दिसंबर में ही हैदर दुबई से लौटा था। वह हैदर से शादी भी नहीं करना चाहती थी। इससे नाराज हैदर ने उसकी हत्या कर दी थी।पुलिस टीम में गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज मैनवाल, उपनिरीक्षक मनोज सिरौला, सुनील रमोला, विनोद गोला, दीप कुमार, नवीन पुरोहित, लोकपाल परमान, प्रीति तोमर, सीआइयू प्रभारी जहांगीर अली, कांस्टेबल बबलू, मुकेश जोशी, विजय, संदीप, जाकिर अली आदि शामिल हैं। 

You cannot copy content of this page