GMOU ने पर्वतीय क्षेत्रों के लिए शुरू की टैक्सी सेवा

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। गढ़वाल मंडल ओनर्स यूनियन GMOU ने कल से पौड़ी जनपद के रिखणीखाल ब्लॉक के टकोलीखाल के लिए सीधी टैक्सी सेवा शुरू कर दी है। कल पहले दिन ये सेवा सुबह 10 बजे जीएमओयू बस अड्डे से सवारियों को लेकर रवाना हुई। GMOU के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने बताया कि बसों की संख्या में कमी को देखते हुए एक अप्रैल से अब तक छह रूटों पर टैक्सी सेवाएं शुरू की गई। जिसमें त्रिपालीसैंण, रिखणीखाल, पाबौ, पोखड़ा व संगलाकोटी कोलागाड़ के साथ ही डांडा नागराजा की सेवाएं शामिल हैं। बृहस्पतिवार रिखणीखाल होते हुए के लिए 10 सीटर टैक्सी सेवा शुरू कर दी गई है। बताया कि पौड़ी जिले में करीब 20 से अधिक पर्वतीय ब्रांच रूटों पर बस सेवाएं बंद पड़ी हैं। GMOU के यातायात प्रबंधक दीपक नेगी व स्टेशन अधीक्षक राजेश बुड़ाकोटी ने बताया कि पर्वतीय रूटों पर शुरू हुई टैक्सी सेवाओं का अच्छा परिणाम मिल रहा है।वही दूसरी तरफ गढ़वाल जीप टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अमरदीप सिंह रावत का कहना है कि यूनियन के अधीन कोटद्वार से गढ़वाल के मुख्य मार्गों के साथ ही ब्रांच रूटों के लिए टैक्सी सेवाएं चल रही हैं। इसके साथ ही चारधाम यात्रा के लिए भी वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

You cannot copy content of this page