जीएमओयूलि ने आज भी रखें पहिये जाम,दी प्रदेशव्यापी चक्का जाम और आंदोलन की चेतावनी
कोटद्वार। गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड (जीएमओयूलि) ने 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ किराया दोगुना करने की मांग को लेकर चक्का जाम जारी रखा है। यूनियन के पदाधिकारियों ने जल्द ही मांग पर कार्यवाही न होने पर पूरे प्रदेश में चक्का जाम और आंदोलन की चेतावनी दी है। पहाड़ों में जीएमओयूलि को यातायात की रीढ़ माना जाता है। कंपनी बसों के पहिये जाम होने से पहाड़ी मार्गो पर यात्रा करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जीएमओयूलि की बसें न चलाने से लोग मैक्स और रोडवेज बसों में सफर कर रहे है। जबकि रोडवेज की बसें कुछ ही मार्गों पर चलती है।
गत रविवार से जीएमओयूलि ने अपनी बसों के पहिये रोक दिये थे। कंपनी की बसों के पहिये रोक देने से पहाड़ी मार्गों पर जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यूनियन के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने प्रदेश के परिवहन आयुक्त को भेजे ज्ञापन में कहा कि अपर सचिव उत्तराखंड डॉ. आनंद श्रीवास्तव की ओर से 30 अप्रैल 2021 का जारी आदेश परिवहन कार्यालय को उपलब्ध कराया गया है। जिसमें शासन की ओर से विभिन्न प्रतिबंधों के अधीन संचालित स्टेज कैरेज वाहनों के किराये में कोई भी वृद्धि नहीं की जायेगी। यह आदेश अत्यंत गैर जिम्मेदाराना और प्रदेश में संचालित हजारों स्टेज कैरेज वाहनों के वाहन स्वामियों के प्रतिकूल है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वाहन स्वामी पहले से ही आर्थिक नुकसान वहन कर रहे है, जबकि डीजल और गाड़ियों से संबंधित व्यय लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में सरकार का यह कदम बस मालिकों के साथ सौतेला व्यवहार है। सरकार के इस निर्णय से स्टेज कैरेज बस मालिकों में रोष व्याप्त है। जीत सिंह पटवाल ने कहा कि इस संबंध में पूर्व में भी सरकार से निजी क्षेत्र के वाहनों के लिए 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ-साथ यात्री किराया दोगुना करने की मांग की गई थी, लेकिन सरकार ने गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए यात्री किराएं में बढ़ोत्तरी न करने का फरमान जारी कर दिया है, जो कि उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ किराया दोगुना करने की मांग को लेकर चक्का जाम शुरू कर दिया है। जल्द ही यात्री किराया दोगुना करने के लिए शासनादेश जारी न होने पर पूरे प्रदेश में चक्का जाम और आंदोलन किया जायेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें