कौड़िया चेक पोस्ट के पास बन रहे यूपी के स्वागत द्वार का सामान चोरी

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। यूपी सरकार की ओर से कौड़िया चेक पोस्ट के निकट बनवाए जा रहे स्वागत द्वार का सामान चोरी हो गया। निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार ने कोटद्वार पुलिस से मौखिक शिकायत की है।

बिजनौर को पर्यटन के रूप में विकसित करने के प्रयास उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किए जा रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाले पर्यटकों और क्षेत्रवासियों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोटद्वार- नजीबाबाद सीमा पर भव्य स्वागत द्वार बनवाया जा रहा है। फरवरी 2024 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इसका काम नजीबाबाद निवासी ठेकेदार राजीव आर्य को सौंपा गया है। इस काम में नजीबाबाद के गांव जहानाबाद के श्रमिक लगे हैं। तीन दिन पहले निर्माणाधीन गेट स्थल से पिलर में कौड़िया चेक पोस्ट पर उत्तर प्रदेश शासन बनवा रहा है स्वागत द्वार लगने वाले लोहे के चार फ्रेम चोरी हो गए। ठेकेदार ने कोटद्वार पुलिस से शिकायत की है।

ठेकेदार राजीव आर्य के मुताबिक यूपी-उत्तराखंड सीमा पर निर्माणाधीन गेट से कुछ कदम के फासले पर ही कोटद्वार पुलिस चौकी है। श्रमिक शाम को काम बंद कर चले जाते हैं लेकिन सामान चोरी हो गया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखी तो 19 जून की देर रात एक से दो बजे के बीच एक वाहन में सामान लादते कुछ लोग दिखाई तो दिए, लेकिन दूरी अधिक होने से कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है।

चोरी किए गए सामान की कीमत 40 हजार रुपये है। कोटद्वार के कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव के मुताबिक घटनास्थल यूपी क्षेत्र है, इसलिए रिपोर्ट वहीं दर्ज की जाएगी।

You cannot copy content of this page