आईएएस के बाद आईपीएस अधिकारियों के तबादलों पर सरकार का मंथन जारी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड के आईएएस अफसरों के बंपर तबादलों के बाद धामी सरकार अब आईपीएस अधिकारियों के तबादलों को लेकर मंथन कर रही है। सूत्र बताते हैं कि जल्द ही उत्तराखंड के कई आईपीएस अफसरों को इधर से उधर करने का मैप तैयार कर लिया गया है। मुख्य तौर पर उत्तराखंड के दोनों मंडलों में रेंज स्तर के अधिकारी भी बदलने की तैयारी में है तो वही हरिद्वार एवं देहरादून में तैनात कुछ आईपीएस अफसरों को एक जिले से दूसरे जिले में तैनात करने को भी लगभग हरी झंडी दी जा चुकी है.

कुंभ मेला संपन्न होने के बाद से ही आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की चर्चाएं चल रही थी लेकिन इसी दौरान उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन हो गया तो आईपीएस अधिकारियों की तबादलों की सूची भी अटक गई। नए तबादलों के तहत 3 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदला जा सकता है और उनके स्थान पर नए चेहरों को जगह मिल सकती है। रेंज स्तर पर भी बदलाव की संभावनाएं प्रबल है। सूत्रों की माने तो जल्द ही आईपीएस अधिकारियों की तबादलों की नई सूची जारी कर दी जाएगी।

You cannot copy content of this page