सरकार की यू कोट वी पे योजना नहीं चढ़ पा रही परवान, वेतन नहीं बढ़ाने पर सर्जन ने छोड़ा हरिद्वार जिला अस्पताल
हरिद्वार। सरकार की यू कोट वी पे योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है। यू कोट वी पे योजना के तहत जिला अस्पताल हरिद्वार में तैनात किए गए सर्जन ने अपनी स्वास्थ्य सेवाएं देने से इनकार कर दिया है। अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र भेजकर नए सर्जन की तैनाती की मांग की है।
जिला अस्पताल में सर्जन डॉ. सुरेश वशिष्ठ दो साल पहले संविदा के पद पर तैनात हुए थे, उन्हें शासन की ओर से हर साल दस प्रतिशत वेतन बढ़ोतरी का आश्वासन दिया गया था। वह जिला अस्पताल में दो साल से सेवाएं दे रहे थे। वह रोज करीब 60 से 70 मरीजों की जांच करते थे। सर्जन के तैनात होने से जिला अस्पताल में मरीजों को राहत मिल रही थी, लेकिन, दो साल में उनके वेतन में बढ़ोतरी नहीं की गई है, जबकि उन्होंने वेतन बढ़ोतरी की मांग शासन से की, पर वेतन नहीं बढ़ाया गया। 25 नवंबर के बाद से उन्होंने अपना इस्तीफा देकर अस्पताल में आना बंद कर दिया था। मरीजों को मेला अस्पताल या फिर निजी अस्पताल में जाकर उपचार करना पड़ रहा है। मेला अस्पताल में सर्जन नहीं मिलने से मरीजों को निजी अस्पताल में जाना पड़ रहा है। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजयेश भारद्वाज के मुताबिक स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र भेजकर अस्पताल में नए सर्जन को तैनात करने की मांग गई है। उम्मीद है कि जल्द सर्जन की तैनाती हो जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें