जनपद हरिद्वार के ग्राम प्रधानों का बजट के लिए इंतजार खत्म
देहरादून। आखिरकार प्रदेश सरकार ने नवगठित ग्राम पंचायतों की बजट की पहली किस्त जारी कर दी गई है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान साढ़े तीन माह से बजट मिलने का इंतजार कर रहे थे। राज्य सरकार की ओर से करीब बीस करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।
सरकार की ओर से डेढ़ साल बाद सितंबर माह में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराकर ग्राम पंचायतों का 18 अक्तूबर को गठन करा दिया गया था। 19 अक्तूबर को प्रधानों को शपथ भी दिलाकर 20 अक्तूबर को ग्राम पंचायत की पहली बैठक करा ली गई थी। जब नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने कार्यभार संभाला तो उन्हें पंचायतों के बैंक खाते खाली मिले। इसके कारण ग्राम प्रधान बजट नहीं मिलने साफ-सफाई तक भी कार्य नहीं करा पा रहे थे। ग्राम प्रधान जल निकासी के लिए नाला, नाली निर्माण, सड़क निर्माण, पेयजल, पथ प्रकाश आदि कोई भी कार्य नहीं करा पा रहे थे।
अब राज्य सरकार की ओर से जनपद की समस्त 318 ग्राम पंचायतों के लिए 13 करोड़ 54 लाख छह हजार रुपये की किस्त ग्राम विकास कार्य कराने के लिए जारी कर दी गई है, जबकि जनपद के छह ब्लॉकों के लिए छह करोड़ दो लाख रुपये की राशि भेजी गई है। ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायतों को कुल 19 करोड़ 56 लाख छह हजार रुपये पहली किस्त के रूप में दिए गए हैं।
विकास खंड बहादराबाद में 37638000 रुपये, भगवानपुर
में 25352000 रुपये, लक्सर में 19440000 रुपये, नारसन में 25408000
रुपये, रुड़की में 20498000 रुपये और खानपुर की ग्राम पंचायतों के लिए 7070000 रुपये की धनराशि जारी की गई है।
क्षेत्र पंचायतों को मिली धनराशि का विवरण बहादराबाद क्षेत्र पंचायत को 16646000 रुपये, भगवानपुर
को 11234000 रुपये, लक्सर 9162000 रुपये, नारसन को 11126000 रुड़की को 8888000 और खानपुर को 3144000 को बजट दिया गया है।
ग्राम पंचायतों के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर कर दिया गया है। नई बनी ग्राम पंचायतों में बैंक खाता खुलने और मैपिंग होने के कारण कुछ दिक्कते आ रही हैं, लेकिन उनमें भी एक सप्ताह के भीतर ही धनराशि पहुंच जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें