हरिद्वार में ‘द ब्रोकन फ्लेम’ उपन्यास का भव्य एवं ऐतिहासिक विमोचन समारोह संपन्न

खबर डोज, हरिद्वार। पवित्र गंगा तट पर बसे साहित्य, संस्कृति और अध्यात्म के संगम स्थल हरिद्वार में रविवार को साहित्य जगत का एक ऐतिहासिक क्षण साकार हुआ। प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागार में अंग्रेजी उपन्यास “द ब्रोकन फ्लेम” का भव्य विमोचन समारोह आयोजित किया गया। यह कृति हरिद्वार के साहित्यकार लोकेश भारद्वाज द्वारा लिखी गई है। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। मंच पर उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया। सभागार में साहित्य प्रेमियों, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए समारोह को साहित्यिक ऊर्जा से भर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. ललित नारायण मिश्रा (मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार) ने कहा कि साहित्य किसी भी समाज की विकास यात्रा का आधार है। उन्होंने युवाओं से साहित्य के प्रति जुड़ाव बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि “साहित्य हमें संवेदनशील बनाता है और समाज के प्रति जिम्मेदारियों की समझ बढ़ाता है।” उन्होंने ‘द ब्रोकन फ्लेम’ की विषयवस्तु को मानवीय रिश्तों की जटिलताओं और मनोवैज्ञानिक पहलुओं का गहन चित्रण बताते हुए लेखक को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेन्द्र चौधरी (अध्यक्ष, प्रेस क्लब हरिद्वार) ने की। उन्होंने कहा कि हरिद्वार केवल धर्म का केंद्र नहीं बल्कि साहित्य, दर्शन और चिंतन का पवित्र स्थल भी है। उनके अनुसार साहित्य समाज को दिशा देता है और व्यक्ति के अंतर्मन को परिष्कृत करता है। उन्होंने ‘द ब्रोकन फ्लेम’ जैसी कृतियों को नई पीढ़ी के लिए भावनात्मक और बौद्धिक पुल बताया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता, दिल्ली से पधारी वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती नंदिता कुमार ने साहित्य, समाज और मीडिया के परस्पर संबंधों पर विस्तार से विचार रखे। उन्होंने उपन्यास को आधुनिक समाज के बदलते रिश्तों, टूटते विश्वास और मानव आशा का संवेदनशील चित्रण बताया। उन्होंने लेखक की लेखन शैली को भावनात्मक और आकर्षक बताते हुए इसे समकालीन साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान कहा।
अति विशिष्ट अतिथि अभय प्रताप सिंह (एस.पी. सिटी, हरिद्वार) ने कहा कि साहित्य समाज को सकारात्मक दिशा देता है और मानसिक संतुलन प्रदान करता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस उपन्यास के माध्यम से समाज में बेहतर संदेश प्रसारित होगा।
कार्यक्रम के आयोजक बालकृष्ण शास्त्री ने सभी अतिथियों व उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया। उपन्यास के लेखक लोकेश भारद्वाज ने कहा कि “‘द ब्रोकन फ्लेम’ मेरे अनुभवों, संवेदनाओं और समाज के बदलते स्वरूप को समझने की एक लंबी यात्रा का परिणाम है।” उन्होंने बताया कि यह रचना मानव मन की भावनात्मक परतों, रिश्तों की जटिलताओं और जीवन संघर्षों को विस्तार से प्रस्तुत करती है।
समारोह के अंत में अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। पूरे कार्यक्रम में साहित्यिक संवाद, सौहार्द और सकारात्मक ऊर्जा का अद्भुत संगम दिखाई दिया। सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों और साहित्य प्रेमियों ने लेखक को बधाई देते हुए उपन्यास को पढ़ने की उत्सुकता व्यक्त की। कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक राहुल वर्मा ने किया। समारोह में अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार और गणमान्य जन उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







