गुलदार ने मासूम बच्ची पर किया हमला, मौत

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम गोदी बड़ी में एक चार वर्षीय बच्ची पर घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया, उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई। वन विभाग ने गांव में गश्त शुरू कर दी है, वहीं गुलदार को ट्रैक करने के लिए कैमरे लगाने की तैयारी चल रही है। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।
दुगड्डा रेंज के रेंजर किशोर नोटियाल ने ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि ग्राम गोदी छोटी निवासी चंद्रमोहन डबराल की चार साल की बिटिया आकांक्षा उर्फ माही गांव के ही अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान गुलदार ने आकांक्षा पर आचानक हमला कर दिया, बच्चों और आसपास के लोगों के शोर मचाने के बाद गुलदार बच्च्ची को छोड़कर भाग गया। गंभीर हालत में आकांक्षा को दुगड्डा अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश बना हुआ है।
लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ दीपक सिंह ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि पिंजरा लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कहा कि आगे की कार्यवाही की जा रही है।

You cannot copy content of this page