हल्दूखाता तल्ला में गेहूं की फसल जली, जनता की मदद से पाया आग पर काबू

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के हल्दूखाता तल्ला में झाड़ी में लगी आग गेहूं की फसल तक पहुंच गई जिससे कई बीघा गेहूं की फसल आग में जल गई। लोगों ने सजगता और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और करीब 30 बीघा खेत पर खड़ी गेहूं की फसल को आगजनी से बचा लिया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
फायरमैन अनुसूया प्रसाद गौड़ ने बताया कि रविवार दोपहर करीब एक बजे हल्दूखाता तल्ला स्थित एक प्लाट में खड़ी झाड़ियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग फैल गई और प्लाट से लगे गेहूं के एक खेत को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने खेत में आग की लपटें देखीं तो आसपड़ोस के कई लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और आग बुझाने में जुट गए। उन्होंने इसकी सूचना खेत स्वामी लछमपुर निवासी जगत सिंह और फायर ब्रिगेड को दी। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पा लिया और करीब 30 बीघा गेहूं के खेत पर खड़ी फसल को जलने से बचा लिया।
इससे पूर्व खेत स्वामी की ओर से तीन शेड में रखा करीब सात क्विंटल भूसा और करीब डेढ़ बीघा खेत की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पा लिया। खेत स्वामी जगत सिंह ने बताया कि उसकी करीब 20 हजार की लागत की फसल और भूसे का ढेर आगजनी में जल गया है। स्थानीय लोगों ने खेत स्वामी को मुआवजा देने की मांग की।

You cannot copy content of this page