आधा दर्जन पुलिस क्षेत्राधिकारियों को मिला थानों का स्वतंत्र प्रभार, शर्मा बने मसूरी कोतवाली प्रभारी
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने आज देहरादून के मसूरी एवं थाना प्रेम नगर में नए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। निरीक्षक गिरीश चंद शर्मा को मसूरी का कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
जबकि उप निरीक्षक कुलदीप पंत को थाना प्रेम नगर का थाना अध्यक्ष बनाकर भेजा गया है। इसके अलावा उपनिरीक्षक गुमान सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली मसूरी एवं नवीन डंगवाल को आईडी पर चौकी प्रभारी बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण पूरा कर देहरादून जनपद में तैनाती लेने वाले आधा दर्जन पुलिस क्षेत्राधिकारियों को भी विभिन्न थानों में स्वतंत्र प्रभार के तौर पर तैनात किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें