सनेह क्षेत्र में निजी भूमि बताकर सरकारी भूमि से काट दिए कटहल के हरे पेड़

ख़बर शेयर करें -

-उद्यान विभाग की आपत्ति के बाद भी कुंभीचौड़ के जीतपुर में काट दिए गए हरें पेड़


कोटद्वार। सनेह क्षेत्र के जीतपुर में निजी भूमि बताकर एक व्यक्ति ने सरकारी भूमि से कटहल के हरे पेड़ काट दिए हैं। जबकि उद्यान विभाग की ओर से उस स्थान पर कटहल का पेड़ काटने को लेकर आपत्ति दर्ज की जा चुकी है। वन विभाग की ओर से भी इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है।  उद्यान विभाग कोटद्वार से सूचना अधिकार अधिनियम में मांगी गई जानकारी के अनुसार पट्टी सनेह के जीतपुर निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि राजकीय एवं कैसरीन भूमि के खेतों में खड़े अनुउपयोगी फल वृक्षों की पातन की अनुज्ञा निर्गत नहीं की जाती है। प्रदीप कुमार ने बताया कि उद्यान विभाग की अनुमति न होने के बाद भी कुंभीचौड़ निवासी भैरव दत्त नैथानी के द्वारा कैसरीन भूमि के खेतों में कटहल और भीमल के पेड़ काट दिए गए। बताया कि यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें सुनवाई की तिथि भी नियत है। उन्होंने पेड़ काटने वाले व्यक्ति के खिलाफ वन विभाग से कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस संबंध में लैंसडौन वन प्रभाग के एसडीओ जीसी बेलवाल ने बताया कि उद्यान विभाग की अनुमति के बिना सरकारी भूमि से पेड़ नहीं काटे जा सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति ने पेड़ काटे हैं, तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

You cannot copy content of this page