UKSSSC: विपक्षी पार्टियों के विरोध के बीच सीबीआई जांच के समर्थन में उतरे हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र, वीडियो हुआ वायरल

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। पेपर लीक प्रकरण में विपक्षी पार्टियों के विरोध के बीच हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सीबीआई जांच कराने में कोई बुराई नहीं है। सीएम पुष्कर सिंह धामी को छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए उन्हें आश्वासन देना चाहिए कि सीबीआई जांच कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच को लेकर छात्रों में आक्रोश ज्यादा है और हर जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। इसलिए सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए। गौरतलब है कि पेपर लीक के बाद देहरादून में उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ सहित कई संगठन सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। देहरादून सहित प्रदेश के विभिन्न इलाकों में प्रदर्शन जारी है।

You cannot copy content of this page