Haridwar News: पतंजलि के प्लॉट पर कब्जे का प्रयास, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

-ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का मामला, जांच शुरू

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पतंजलि योगपीठ के प्लॉट पर कब्जे की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों ने प्लॉट में घुसकर सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट भी की थी।


पुलिस के अनुसार, पतंजलि योगपीठ के प्रतिनिधि अंबरीष कुमार ने शिकायत देकर बताया कि प्रेमनगर आश्रम से सटा हुआ पतंजलि योगपीठ का एक प्लॉट है। इसकी देखरेख में सुरक्षाकर्मी ऋषिपाल निवासी लक्सर और सोनू को लगाया हुआ है। आरोप है कि 29 जनवरी को मोहित नाम का व्यक्ति अपने साथियों के साथ मिलकर प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से अंदर घुस आया। उसने सुरक्षाकर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। धमकी दी कि भूखंड के स्वामित्व पर उनका अधिकार है। आरोपियों ने सुरक्षाकर्मियों की लाइसेंसी बंदूक भी छीनने की कोशिश की। इसके बाद धमकी देते हुए आरोपी भाग निकले। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

You cannot copy content of this page