शातिर मोबाइल स्नैचर गैंग के कॉलर तक पहुंचे हरिद्वार पुलिस के हाथ

ख़बर शेयर करें -

भीड़ के बीच राह चलते लोगों से मोबाइल छीनकर होते थे मौके से फरार

लूट की घटनाओं में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित 02 अभियुक्त आए गिरफ्त में

कब्जे से मुकदमों सम्बन्धित 02 मोबाइल सहित कुल 13 मोबाइल किए बरामद

हरिद्वार। अज्ञात बाइक सवार युवकों द्वारा भीड़ के बीच मोबाइल छीन कर मौके से भाग जाने के सम्बन्ध में दिनांक 03.09.2023 कोतवाली रानीपुर में अज्ञात अभियुक्तो के विरूद्ध दर्ज किए गए मु0अ0सं0 393/23 व मु0अ0सं0 394/23 धारा 392 भा.द.वि. में गठित पुलिस टीम ने साक्ष्य संकलन करते हुए अल्प समय में प्रकरणों से जुड़े दोनों अभियुक्तों को दबोचने में सफलता हासिल की।

सर्विलांस व सीसीटीवी कैमरो फुटेज के माध्यम से अभियुक्तो की सुरागरसी/पतारसी हेतु कोतवाली रानीपुर व सी0आई0यू0 को मिलाकर गठित की गई संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजतिलक व मोहित को पेट्रोप पम्प के पास शिवालिक नगर से घटना मे प्रयुक्त वाहन व लूट के 02 मोबाईल के साथ दबोचा। अभियुक्तों की निशांदेही पर लूट/चोरी के विभिन्न कम्पनी के अन्य 11 मोबाईल भी बरामद किये गए है ।

नाम पता अभियुक्त-
1.राज तिलक पुत्र धूम सिंह निवासी किरतपुर, बिजनौर उ0प्र0 हाल पता सिडकुल
2.मोहित पुत्र धर्मवीर निवासी ब्रहमपुरी सिडकुल

बरामदगी-

  1. मु0अ0सं0 393/23 धारा 392,411 भादवि से सम्बन्धित मोबाईल vivo कम्पनी
  2. मु0अ0सं0 394/23 धारा 392,411 भादवि से सम्बन्धित मोबाईल mi कम्पनी
  3. विभिन्न कम्पनी के अन्य 11 अदद मोबाईल
  4. घटना मे प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल प्लसर

पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक रानीपुर नरेन्द्र सिंह बिष्ट
2.व0उ0नि0 नितिन चौहान
3.उ0नि0 महिपाल सैनी
4.का0 दीप गौड,
5.का0 अजय कुमार,
6.कां0 विवेक
7.कां0 गम्भीर तोमर
8.का0 अर्जुन रावत
9.का0 महेशानन्द जोशी

सी0आई0यू0 टीम-
1.अ0उ0नि0 सुन्दरलाल
2.का0 वसीम

You cannot copy content of this page