हरीश रावत ने भाजपा पर लगाए चुनाव में 10 करोड़ रूपये बांटने और शराब पिलाने के आरोप

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर लोकसभा चुनाव में पैसे और शराब के बल पर चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है। उन्होंने भाजपा पर चुनाव में 10 करोड़ रूपये लोगों को बांटने और शराब पिलाने का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग को इस पर नजर रखने और प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने जनता से भी बिना किसी प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करने की अपील की है।
प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में परिवर्तन की लहर है। देश की जनता अब बदलाव चाहती है। दस साल के लंबे अंतराल के बाद कांग्रेस प्रदेश की पांचों सीट जीतने जा रही है। हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह का सभी स्थानों पर स्वागत कर रहे हैं। जनता भी इस बार कांग्रेस के प्रति भरोसा जता रही हैं। हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत भारी मतों से चुनाव जीतेंगे। प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर पूरे प्रदेश में प्रभावी ढंग से चुनाव का संचालन कर रहा है। कहा कि इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों का भी पूरा सहयोग कांग्रेस को मिल रहा है। हरिद्वार के कई कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस समुद्र है। समुद्र का स्वभाव है कि वह तलछट को बाहर फेंकता है। इससे समुद्र की शुद्धता और बढ़ जाती है। पत्रकार वार्ता में पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष संतोष चौहान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राव अफाक अली, मनीष कर्णवाल आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page