हरिद्वार टैक्सी यूनियन के प्रधान बने हरीश सिंह बिष्ट, सभी पदाधिकारियों ने ली शपथ

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। शुक्रवार को हरिद्वार टैक्सी यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। नवनिर्वाचित प्रधान हरीश सिंह बिष्ट ने कहा कि टैक्सी यूनियन के हित में कार्य किया जाएगा।

रोडवेज बस अड्डे के बाहर टैक्सी यूनियन कार्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित प्रधान हरीश सिंह बिष्ट, उपप्रधान राजेंद्र कुमार, सचिव पूरन भंडारी, उपसचिव राजू रौथान, कैशियर देवेंद्र भट्ट, उप कैशियर नरेश यादव, सदस्य प्रमोद रावत ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।


इस मौके पर नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि टैक्सी यूनियन का चारधाम यात्रा में बड़ा रोल होता है। बाहरी राज्य से हरिद्वार पहुंचने वाले अधिकतर श्रद्धालु टैक्सियों के माध्यम से ही चारों धामों के दर्शन करते हैं। उन्होंने नवनिर्वाचित प्रधान हरीश सिंह बिष्ट को बधाई भी दी है। सभी टैक्सी संचालकों ने नगर विधायक मदन कौशिक का शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया है।
इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रधान हरीश सिंह बिष्ट ने चारधाम यात्रा को लेकर कहा कि स्थानीय कारोबारी चारधाम यात्रा के दौरान बाहरी वाहनों को बुला लेते हैं, जिससे टैक्सी संचालकों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। कहा कि इस बार यदि कोई कारोबारी बाहर के टैक्सी वाहनों का संचालन यहां करवाता है तो इसका विरोध किया जाएगा।

You cannot copy content of this page