हिंदू युवा वाहिनी के दो नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सुधीर बहुगुणा पर भी लगाये आरोप
कोटद्वार। हिंदू युवा वाहिनी कोटद्वार के दो नेताओं समेत 10 अन्य के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने जान से मारने की धमकी और गाली गलौज करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
आकृति सेवा समिति के अध्यक्ष सुषमा जखमोला की ओर से कोतवाली कोटद्वार में दी गई तहरीर में बताया कि वह शिवराजपुर मोटाढाक क्षेत्र में निराश्रित एवं घायल बीमार पशुओं की देखरेख कर दी है। वर्ष 2016 से वह आकृति गौ सदन का संचालन करती आ रही है। उन्होंने बताया कि दीपक बजरंगी नाम के एक व्यक्ति ने सोशल साइट फेसबुक पर एक मृत गोवंश की फोटो अपलोड कर मेरी छवि एवं समिति के नाम को धूमिल किया गया है। तहरीर में बताया कि दीपक बजरंगी की ओर से डाली गई पोस्ट पर सुधीर बहुगुणा और अन्य लोगों द्वारा कमेंट कर भी मेरी छवि को धूमिल किया गया है। सुषमा जखमोला ने बताया कि इससे पूर्व भी सुधीर बहुगुणा ने मेरी समिति को बदनाम करने की नियत से फेसबुक पर फोटो अपलोड की थी। उन्होंने बताया कि 23 मार्च को लगभग 4:30 से 5:00 के बीच राजेश जदली, दीपक बजरंगी, गौरव कोटनाला आदि 10 अन्य लोग मेरे गो सदन में आए और वहां से 4 गोवंश, दाना, चोकर, दवाइयां आदि सामान दो छोटे हाथी और एक ई रिक्शा वाहन में भरकर ले गए। उन्होंने तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा कि राजेश जदली और दीपक बजरंगी ने मुझे गाली गलौज, अभद्र व्यवहार और जान से मारने की धमकी दी है। इसके अलावा गौशाला बंद करने की धमकियां भी दे रहे हैं। उक्त व्यक्तियों के द्वारा पिछले कुछ दिनों से मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि सुषमा जखमोला की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर राजेश जदली, दीपक बजरंगी समेत 10 अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें