कोटद्वार कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल का निधन
कोटद्वार। जनपद पौड़ी के कोतवाली कोटद्वार में नियुक्त मुख्य आरक्षी विशम्बर दत्त पोखरियाल का आज उपचार के दौरान निधन हो गया।
हेड कांस्टेबल का स्वास्थ्य कुछ दिनों से खराब चल रहा था, जिस कारण परिजनों ने 1 जनवरी वर्ष 2025 को इन्हें बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया, जहां पर आज उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पार्थिव शरीर पर कोतवाली कोटद्वार में सभी कार्मिकों की ओर से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सहित समस्त पौड़ी पुलिस परिवार दुख की इस घड़ी में गहरी संवेदना व्यक्त किया हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें, साथ ही दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करे।
स्व. विशम्भर दत्त पोखरियाल का जन्म 11 सितंबर वर्ष 1965 को ग्राम बहेली,जनपद पौड़ी गढ़वाल में हुआ था। जो 19 मई वर्ष 1984 को पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे जिनके द्वारा जिला बागपत, चमोली, उत्तरकाशी और देहरादून जैसे जिलों में अपनी महत्वपूर्ण ड्यूटियों का निर्वहन किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें