स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ाः स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की सराहना कर रही जनता, रोशनाबाद और नारसन में लगे स्वास्थ्य शिविर में 654 मरीजों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

–सीएचसी नारसन में 470 तो रोशनाबाद में 184 मरीजों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
हरिद्वार। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से शुरू हुए स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े का समापन गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर को होगा। पूरे देशभर में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है और जनता भी इन स्वास्थ्य सेवाओं का भरपूर लाभ ले रही है। उत्तराखंड के सभी जिलों में भी स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। जिसमें मरीज पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के दिशा-निर्देशन और स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार की देखरेख में जनपद हरिद्वार में चल रहे स्वास्थ्य शिविरों में जनता बढ़चढ़कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले रही है। सोमवार को सीएचसी नारसन में 470 और रोशनाबाद में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 184 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। साथ ही मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गई।

सीएचसी रोशनाबाद में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया। शिविर को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में 17 सितंबर से लेकर आगामी 2 अक्टूबर तक लगभग 4500 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। इन स्वास्थ्य शिविरों में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों को निःशुल्क प्रदान की जा रही है। कहा कि जल्द ही प्रेस प्रतिनिधियों, हरिद्वार नगर निगम के कर्मचारी एवं पर्यावरण मित्रों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में 184 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

उधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारसन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ गन्ना समिति की अध्यक्ष नीशू राठी ने किया। शिविर को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जनता से स्वास्थ्य शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ लेने का आह्वान किया है। सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में 470 व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें एक्स-रे, नेत्र रोग, बाल रोग, दंत चिकित्सक समेत दिव्यांग प्रमाण पत्र की सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है।
इस मौके पर सीएमओ हरिद्वार डॉ. आरके सिंह, एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. अल्का तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा संयोजक लव शर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरती बहल, डॉ. कोमल, आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें