मनमाना किराया वसूलने की शिकायतों के बाद पौड़ी जिले में एंबुलेंसों के किराये तय
कोटद्वार।कोरोना संक्रमण काल में एंबुलेंस संचालकों की ओर सेमनमाना किराया वसूलने की शिकायत के बाद जिला प्रशासन सख्तहो गया है। गुरूवार को जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजयकुमार जोगदंडे ने पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों की एंबुलेंसों का अलग-अलगकिराया तय कर दिया है। जिला प्रशासन की ओर से किराया तयहो जाने के बाद अब एंबुलेंस संचालकों की मनमानी पर रोक लगसकेगी।
गुरूवार को जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने जिले में कोविड मरीजों के लिए उपयोग में लाई जाने वाली निजी एंबुलेंसों का किराया निर्धारित कर दिया है। इसमें पर्वतीय क्षेत्रों और मैदानी क्षेत्रों का किराया अलग-अलग किराया निर्धारित किया है। जिलाधिकारी डॉ. जोगदंडे के आदेश में एंबुलेंसों की कैटेगिरी भी तय कीगई है कि पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में चलने वाली निजी बिना एसी एंबुलेंस आक्सीजन सिलेंडर की सुविधा के साथ, एसी एंबुलेंस आक्सीजन सिलेंडर सुविधा के साथ और आईसीयू कार्डडिक एंबुलेंस है। इन सभी के किराये अलग-अलग निर्धारितकिए गए हैं।
ज्ञातव्य हो कि कुछ दिन पूर्वपौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में एक कोविड मरीज की मौत के बाद एंबुलेंस संचालक ने मृतक के परिजनों मनमाने दाम वसूले थे।जिसकी शिकायत के बाद जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने यह आदेश जारी कर दिये हैं। ताकि इस कोरोना माहमारी के संकटकाल में कोई भी किसी से मनमानी वसूली न कर सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें