पढ़िए, पौड़ी गढ़वाल में आइवर मैक्टिन दवा वितरण के लिए जिले में कितने बने सेंटर

ख़बर शेयर करें -


पौड़ी। कोविड 19 संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए जनपद में मुख्यमंत्री कोविड 19 मेडिकल किट और आइवर मैक्टिन दवा वितरण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई की ओर से बीडीओ एवं नगर निकाय के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री कोविड 19 मेडिकल किट एवं आइवर मैक्टिन दवा वितरण के संबंध में वर्चुअल बैठक कर जानकारी दी गई।
गुरूवार को विकासभवन में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने नगर निगम, नगरपालिका एवं नगर पंचायत के अधिकारियों को दवा वितरण की जानकारी देते हुए कहा कि सभी वार्डों के लिए 100-100 मुख्यमंत्री कोविड 19 मेडिकल किट, आइवर मैक्टिीन दवा, दवाई उपयोग निदर्शिका एवं मुख्यमंत्री संदेश आईसीई सामाग्री उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने निर्देशित किया कि दवा पैकजिंग के लिए स्थान चिंह्ति कर स्वयं सहायता समूह आदि के माध्यम से तत्काल पैकजिंग कर आशा/आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, बीएलओ के माध्यम से दवा वितरण करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही वितरित की गई दवाई का डाटा रजिस्ट्रर में दर्ज करना तथा फोटोग्राफ एवं छोटी-छोटी वीडियो क्लिप बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कहा कि दवा रखने के लिए जहां-जहां सेंटर बनाये गये हैं, उनका एक वाट्सएप ग्रुप बनायें तथा संपर्क नंबर भी प्रसारित करना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बीडीओ से प्रत्येक ग्राम पंचायतों के लिए उपलब्ध कराये गये 20-20 मेडिकल किट वितरण की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि दवाई वितरण की रिर्पोटिंग करने के साथ ही क्रास चैकिंग करना भी सुनिश्चित करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों के लिए 30-30 मेडिकल किट, आइवर मैक्टिन दवा, दवाई उपयोग निदर्शिका एवं मुख्यमंत्री संदेश आईसीई सामाग्री उपलब्ध कराई जा रही है, जिसका तत्काल वितरण कराते हुए रिपोर्टिंग करना सुनिश्चित करें। साथ ही ग्राम स्तर पर गठित ‘‘ग्राम पंचायत स्तरीय कोविड नियंत्रण समिति’’ की प्रत्येक शनिवार को बैठक कराते हुए कार्यवृत्त तैयार करें एवं समस्त जानकारी रजिस्ट्रर में दर्ज करना सुनिश्चित करें। कहा कि दवाई वितरण एवं समिति की बैठक आदि के फोटोग्राफ एवं 30-30 सेंकड के वीडियो बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने दवाई उपयोग की जानकारी देते हुए कहा कि 15 साल से अधिक आयु के लोग आइवर मैक्टिन की 1-1 गोली खाने के बाद 3 दिन तक सुबह शाम लें तथा 10-15 साल के बच्चों को दिन में 01 गोली 3 दिन तक खाने के बाद लेनी है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं, लीवर एवं गंभीर रोगों से ग्रसित रोगियों को यह दवा नहीं लेनी है तथा 10 साल से कम आयु के बच्चों को डॉक्टर की सलाह से ही आइबर मैक्टिन की दवा दी जा सकती है। जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु 20-20 मेडिकल किट पहले ही उपलब्ध कराई जा चुकी हैं, जबकि जल्द ही 30-30 मेडिकल किट और उपलब्ध कराई जाने के लिए पैकेजिंग का कार्य जारी है। अभी तक 13 लाख 66 हजार 200 आइवर मैक्टिन की दवा वितरित की जा चुकी है। नगर निकायों को समस्त वार्डों के लिए 100-100 मेडिकल किट एवं आइवर मैक्टिन दवा वितरण के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके लिए नगर निगम कोटद्वार में दवाई रखने के लिए 17 सेंटर, पौड़ी में 05, श्रीनगर में 07, जौंक में 02, दुगड्डा में 01 तथा सतपुली में 02 सेंटर बनाये गये हैं। इस अवसर पर पीडी संजीव कुमार रॉय, डीपीआरओ एमएम खान, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, ईओ नगरपालिका पौड़ी प्रदीप बिष्ट सहित वर्चुअल माध्यम से समस्त बीडीओ एवं नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिकारी जुड़े हुए थे।

You cannot copy content of this page