मानवता: पौड़ी पुलिस ने बुजुर्ग दंपति को राशन पहुंचा कर निभाया मानवता का फर्ज

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से कई जिलों में कोरोना कफ्र्यू लगाया गया है। इस मुश्किल की घड़ी में पौड़ी की धुमाकोट ने पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है। सोमवार को धुमाकोट पुलिस ने बीमारी से पीड़ित एक बुजुर्ग दंपति को आवश्यक खाद्य सामग्री के साथ-साथ मास्क दिया है।  कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए जिले में कोरोना कफ्र्यू के तहत आवश्यक सेवाओं की दुकानें छोड़कर सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद है। इसी क्रम में पौड़ी पुलिस प्रमुख पी रेणुका देवी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के लिए निर्देश दिया है। जिसके चलते पूरे जिले की पुलिस जरूरतमंद व्यक्तियों की आवश्यक सहायता कर रही है। सोमवार को ग्राम देवलगाड निवासी महेंद्र सिंह ने थाना धुमाकोट के उपनिरीक्षक अरविंद पंवार को फोन पर बताया कि मैं बीमारी से पीड़ित हूं, मैं बाजार से राशन लाने में असमर्थ हूं और मुझे राशन की जरूरत होने की बात बताते हुए सहायता करने का अनुरोध किया। जिस पर उपनिरीक्षक अरविंद पंवार और कांस्टेबल कृष्णानंद रतूड़ी ने उक्त पते पर पहुंचकर बुजुर्ग दंपति को 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 किलो चीनी, 1 किलो दाल आदि आवश्यक खाद्य सामग्री के साथ-साथ मास्क भी दिये। उन्होंने  बुजुर्ग दंपति को बताया कि यदि आपको किसी प्रकार की आवश्यकता हो तो हमसे संपर्क करें। जनपद पुलिस की ओर से की गई सहायता पर बुजुर्ग दंपति ने पौड़ी पुलिस का आभार जताया है। 

You cannot copy content of this page