मानवता: गंगनहर कोतवाल मनोज मैनवाल दिया मानवता का परिचय
रूड़की। कोरोना संक्रमण काल में जहां एक ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है और लोग अपने परिजनों को ऑक्सीजन दिलाने के लिए कई स्थानों पर भटक रहे हैं। गंगनहर रूड़की क्षेत्र के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने मानवता का परिचय दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि मैं खुद कोरोना पॉजिटिव हूं औऱ होम आइसोलेशन में हूँ मेरा ऑक्सीजन लेवल और स्थिति अब कुछ कंट्रोल में है मेरे पास एक ऑक्सीजन सिलेंडर मेरी तीमारदारी के लिये सुरक्षित है। ऐसे बुरे वक्त में मैं अपने पास सुरक्षित इस ऑक्सीजन सिलेंडर को किसी जरूरतमंद भाई को देना चाहता हूं, यदि यह सिलेंडर उनके काम आ जाए तो मैं समझूंगा कि मेरे ओर से समाज को प्रेरित करने के लिए एक छोटा सा कदम उठाया गया है। इस अपील के साथ में यह भी निवेदन है कि केवल और केवल बहुत जरूरतमंद व्यक्ति ही सिलेंडर को ले जाये और यूज करने के बाद इसी कंडीशन में सिलेंडर हमें वापस करना पड़ेगा। वर्तमान समय में ईश्वर की कृपा और आप लोगों के आशीर्वाद से मुझे अब इस सिलेंडर की आवश्यकता नहीं है। इसलिए मैं समझता हूं कि यह सिलेंडर किसी जरूरतमंद भाई के काम आ जाए।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें