डीएम हो तो ऐसा: निरीक्षण के दौरान जनता ने बताई गड्ढे की समस्या तो संबंधित अधिकारी को किया मौके से निर्देशित, देखिए वीडियो

–मेला अस्पताल के बाहर रखी प्लास्टिक की केन को देख बिफरे डीएम साहब, तहसीलदार को दिए किराया लेने के निर्देश
–मनसा देवी पैदल मार्ग पर लगे होर्डिंग हटाने के दिए निर्देश
–अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं पाई गई दुरस्त
–अस्पताल के बाहर रखी ईंटों को भी हटाने के दिए निर्देश
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित आए दिन जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए सुर्खियों में रहते हैं। शुक्रवार को मेला अस्पताल के निरीक्षण से संतुष्ट होने के बाद डीएम मयूर दीक्षित ने होर्डिंग हटाने, अस्पताल परिसर के बाहर रखी ईंटों को हटाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है, जिसकी जनता भी सराहना कर रही है।
जिला अस्पताल की सभी ओपीडी बीते 18 अगस्त को मेला अस्पताल में शिफ्ट हुई हैं। जिसके बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मेला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद पाई गई। अस्पताल निरीक्षण के बाद ब्रह्मपुरी मां मनसा देवी को जाने वाले मार्ग पर लगे होर्डिंग को हटाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए हैं। डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम के अधिकारियों को जल्द ब्रह्मपुरी क्षेत्र की दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।
अस्पताल के बाहर रखें ईंटों के ढेर को तत्काल जेसीबी बुलाकर हटवाया
अस्पताल के बाहर रखी ईंटों के ढेर को देखकर डीएम मयूर दीक्षित ने तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। तत्काल पहुंची जेसीबी मशीन से ईंटों के ढेर को हटा दिया गया।
अस्पताल के बाहर रखे प्लास्टिक कैन के ढेर को देख गुस्साए डीएम
मेला अस्पताल के बाहर लगे प्लास्टिक कैन के ढेर को देखकर गुस्साए डीएम ने तहसीलदार को किराया लेने के निर्देश दिए। डीएम मयूर दीक्षित ने तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द ही प्लास्टिक कैन यहां नहीं हटाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई कर माल जब्त किया जाए।
डीएम हो तो ऐसा, जनता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश
डीएम मयूर दीक्षित के निरीक्षण के दौरान सड़क पर गड्ढा होने की शिकायत एक शिकायतकर्ता की ओर से बताई गई। जिसके बाद डीएम मयूर दीक्षित ने तत्काल निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को गड्ढा भरने के निर्देश दिए। तत्काल कार्रवाई के निर्देश का शिकायतकर्ता ने स्वागत करते हुए कहा कि डीएम हो तो ऐसा हो।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें