वाहन से माल बाहर हुआ तो यातायात पुलिस कोटद्वार करेगी कार्रवाई
कोटद्वार। नगर में लगातार आ रही ओवरलोड वाहनों के चलने की खबर के बाद यातायात पुलिस कोटद्वार अलर्ट हो गई है। आज सीओ ऑपरेशन विभव सैनी के नेतृत्व में कोटद्वार नगर में चल रहे ओवरलोड वाहनों को रोककर यातायात पुलिस कोटद्वार की ओर से हिदायत दी गई है कि यदि कोई भी वाहन ओवरलोड चलता हुआ या फिर वाहन से सामान बाहर दिखाई दिया तो उस वाहन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यातायात निरीक्षक कोटद्वार शिव कुमार ने बताया कि ऐसे वाहन जिनकी बॉडी से बाहर माल निकला होता है और उनसे दुर्घटना का खतरा बना होता है उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस उपाधीक्षक यातायात विभव सैनी ने बताया कि लगातार नगर में ओवरलोड वाहनों के चलने की शिकायत स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही थी जिसके बाद यातायात पुलिस मैं इन वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने का फैसला लिया है। उन्होंने यातायात निरीक्षक शिवकुमार को इस तरह के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें