राशन नही है तो करें कोटद्वार पुलिस से संपर्क, 10 जरूरतमंदों पर परिवारों को दिया राशन

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। मिशन हौसला के पूरे जिले भर के थानों और चौकियों में रखी कम्युनिटी वास्केट में स्थानीय जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है। इसी क्रम में कोटद्वार पुलिस ने गुरूवार को 10 परिवारों को राशन देकर मानवता का फर्ज निभाया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कम्युनिटी वास्केट में स्थानीय जनता और समाजसेवियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। जिसे जरूरतमंद परिवारों को तक पहुंचाया जा रहा है। बताया कि यदि किसी भी जरूरतमंद परिवार के पास राशन नहीं है तो वह सीधे कोतवाली कोटद्वार या आसपास की पुलिस चौकी में संपर्क कर सकता है, उसे राशन दिया जायेगा। कोरोना संक्रमण काल में मेहनतकश लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। जिसके चलते पुलिस की ओर से यह अभियान जरूरतमंद और असहाय व्यक्तियों के लिए चलाया जा रहा है।  गुरूवार को भी पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों के 10 परिवारों को राशन पहुंचाया है। यह राशन कुंभीचौड, सनेह और झंडीचौड पश्चिमी के निवासियों को दिया गया है। जिसे इन क्षेत्रों के पुलिसकर्मियों की ओर से चिंहित किया गया है। राशन पैकेट में आटा, चावल, दाल, तेल, नमक, चीनी, चायपत्ती, मसाले और सब्जी है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से घर अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की है। आवश्यक कार्य के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क पहने। अनावश्यक बाहर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। 

You cannot copy content of this page