पढ़िए, तंदुरूस्त रहना है तो तंबाकू से करो तौबा, बीमारियों का जोखिम बढ़ा रहा तंबाकू
रूद्रप्रयाग। अगर आप तंबाकू का सेवन करते हैं तो आज ही तंबाकू से तौबा कर लीजिए। तंबाकू सेवन से न सिर्फ सांस की बीमारियों जोखिम बढ़ा रहा है बल्कि कोरोना संक्रमण के दौरान यह आपके शारीरिक प्रतिरक्षण को भी कमजोर कर रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सोमवार को तंबाकू निषेध दिवस पर कोरोना काल में तंबाकू की लत व उसके दुष्प्रभाव विषय पर आयोजित बेबनार में वक्ताओं ने यह विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि तंबाकू के सेवन से कैंसर, दिल व सांस की बीमारियों, का खतरा पैदा हो जाता है। कहा कि कोरोना काल में श्वास स्वच्छता को बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया है, कोविड से बचाव के लिए तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने से सांस की बीमारियों के जोखिम से बचाव किया जा सकता है, कहा गया कि तंबाकू का सेवन फेफड़ो को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ फेफड़ों को संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील बना देता है। कहा कि कोविड-19 बीमारी के दृष्टिगत तंबाकू उत्पादों के सेवन व बार-बार सार्वजनिक स्थानलों पर थूकने एंव सिगरेट के सेवन से कोरोनों संक्रमण फैलने का खतरा भी बना रहता हे। इस अवसर पर कोटपा कानून और उसके प्रभावी क्रियांवयन पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर समुदाय के बीच जाकर लोगों को तंबाकू छोड़ने के लिए जांगरूक/ प्रेरित करने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर डाएडीपीएम कनिष्क काला, कंसल्टेंट एनसीडी दीपक नौटियाल, डीबीसीसीएफ हरेंद्र सिंह नेगी, सोशल वर्कर एनटीसीपी दिगपाल कंडारी, डीसी एनटीईपी मुकेश बगवाड़ी, एमएनई नागेश्वर बगवाड़ी, डीईओ यशवंत राणा सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें