कोटद्वार के आईएचएमएस कालेज को मिला नैक का बी प्लस ग्रेड


–छात्र छात्राओं, कॉलेज प्रबंधन और कर्मचारियों में खुशी का माहौल
कोटद्वार। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज कोटद्वार को पांच साल के लिए बी प्लस का ग्रेड दिया है। ईमेल के माध्यम से नैक ने यह जानकारी दी है। बी प्लस ग्रेड मिलने पर छात्र छात्राओं, कॉलेज प्रबंधन और कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।
कालेज के कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी ने आयोजित बैठक में इसकी जानकारी दी। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय कॉलेज के सभी विभाध्यक्षों, प्रध्यापकों, आईक्यूएसई टीम, अधिकारी और कर्मचारियों को दी। कहा कि नैक को लेकर कुछ वर्षों से तैयारी की जा रही थी, जिसका बेहतर परिणाम रहा है। उन्होंने बताया कि नैक की चार सदस्यीय टीम ने 09 और 10 मई को कालेज परिसर का ऑनलाइन निरीक्षण किया था। टीम ने न सिर्फ शोध कार्य, बल्कि शैक्षणिक गुणवत्ता परखी। कॉलेज के रखरखाव व सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आकलन भी किया।
ईडी ने बताया कि नैक की टीम में मौजूद चेयरमैन डॉ. सुनील पारिक, मेंबर डॉ. वैंकटेश बाबू, मेंबर डॉ. अरुण शर्मा और नैक समन्वयक डॉ. प्रिया ने कॉलेज का पाठ्यक्रम पहलू, शिक्षण अध्ययन और मूल्यांकन, अनुसंधान परामर्श, संसाधन, छात्र समर्थ व प्रगति, शासन व नेतृत्व, नवीनता और श्रेष्ठ प्रणाली को नैक के माप दंडों के अनुसार परखा। नैक की टीम ने कॉलेज के प्राचार्य, छात्र-छात्राओं, विभागाध्यक्षों, कर्मचारियों और कॉलेज प्रबंधन से वीसी के माध्यम से वार्ता की। इस दौरान नैक की टीम ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से पूरे कालेज परिसर का निरीक्षण किया। जिसपर नैक टीम को कॉलेज में उपलब्ध सभी संसाधनों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि कालेज छात्र- छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं देने के लिए संकल्पित है।
बैठक में कालेज के निदेशक प्रशासनिक ले. कर्नल बीएस गुसाईं, प्राचार्य डॉ. अश्वनी शर्मा, एचओडी मैनेजमेंट सुरेंद्र जगवान, एचओडी कंप्यूटर साइंस अनुराग सेमवाल, एचओडी होटल मैनेजमेंट वीरेंद्रआर्य, आईक्यूएससी प्रभारी प्रवीन त्रिपाठी, जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल सहित सभी प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें