सिडकुल में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3000 लीटर लाहन नष्ट

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। सिडकुल थाना पुलिस ने गुरुवार को ग्राम खालाटीरा में अवैध रूप से चल रही कच्ची शराब की फैक्टरी का पर्दाफाश किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 30 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण तथा बड़ी मात्रा में लाहन बरामद कर उसे नष्ट किया। कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थाना सिडकुल पुलिस के अनुसार दौराने चेकिंग टीम को खालाटीरा क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने एक भट्टी, गैस सिलेंडर, प्लास्टिक ड्रम, कैन, पतीला व अन्य उपकरणों के साथ लगभग 3000 लीटर लाहन नष्ट किया।

मौके से कुलदीप पुत्र धर्मपाल, निवासी ग्राम खालाटीरा को गिरफ़्तार कर उसके ख़िलाफ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

You cannot copy content of this page