धुमाकोट में पकड़ी गई अवैध प्रचार सामग्री, मुकदमा दर्ज देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। धुमाकोट क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के लिए बनाए गए उड़नदस्ता ने एक वाहन को अवैध चुनाव प्रचार सामग्री के साथ पकड़ा है। पुलिस ने वाहन में सवार चार लोगों के खिलाफ आदर्श आचार चुनाव संहिता का उल्लंघन करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।


नैनीडांडा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भावना भट्ट ने बताया कि धुमाकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेकिंग के दौरान उड़नदस्ता ने एक मार्शल वाहन को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें बड़ी संख्या में एक पार्टी की प्रचार सामग्री निकली। वाहन में सवार लोगों से प्रचार सामग्री का अनुमति पत्र दिखाने को कहा गया, लेकिन वे नहीं दिखा सके। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए प्रचार सामग्री जब्त की गई। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में डबल सिंह रावत निवासी ग्राम भौपाटी, नरेंद्र सिंह गिरी निवासी ग्राम रिंगलटा, अंकित निवासी ब्रह्मपुरी दिल्ली और फाजिल निवासी दासनगर गाजियाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

You cannot copy content of this page