कोटद्वार में अवैध शराब का कारोबार जोरों पर, आबकारी विभाग की कार्रवाई शून्य

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। जनपद पौड़ी के कोटद्वार शहर में आजकल अवैध शराब का कारोबार जोरों शोरों से चलने की चर्चा चल रही है। नजीबाबाद रोड और गोविंद नगर का एक माफिया रोजाना यहाँ अन्य प्रदेशों से लाकर अवैध शराब की बिक्री कर रहे है। जिससे प्रदेश सरकार को भारी राजस्व का घाटा हो रहा है। अवैध शराब माफियाओं पर अब तक हुई कार्रवाई पर नजर डाली जाय तो कोटद्वार पुलिस ने आबकारी विभाग से अधिक अवैध शराब माफियाओं पर अंकुश लगाया है। हालांकि शराब माफियाओं से मिलभगत के आरोप पुलिस पर कई बार लगे है, लेकिन कभी सिद्ध नही हुए हैं। नशे का कारोबार कोटद्वार में जोरों शोरों से चल रहा है, यह चर्चा हर गली मोहल्ले में आपको सुनने में मिल जाएगी।
इस संबंध में खबर डोज ने कोटद्वार आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि लगातार शराब माफियाओं पर कार्रवाई जारी है। इस माह भी तीन चार बार यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि यदि कोई अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त पाया गया तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

You cannot copy content of this page