कोटद्वार में एटीएम बदलकर महिला की रकम उड़ाई, ASP मनीषा जोशी के निर्देशों के बाद भी बैंकों में नही हुआ सुधार

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। पौड़ी जनपद के कोटद्वार नगर में बद्रीनाथ मार्ग स्थित एक एटीएम से बदमाश ने एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 19 हजार रुपये उड़ा लिए। महिला ने इस संबंध में कोतवाली कोटद्वार में शिकायत भी दर्ज कराई है। शिवपुर निवासी प्रीति गौड़ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बद्रीनाथ रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में पैसे निकालने गई थी। उसने जैसे ही एटीएम में अपना कार्ड और पिन नंबर डाला पीछे खड़े व्यक्ति ने उसे इमरजेंसी बताते हुए मशीन से कार्ड निकालकर उसे थमा दिया। व्यक्ति ने उससे आगे आकर एटीएम से पैसे निकाले और चला गया। उसके जाने के बाद उसने एटीएम कार्ड मशीन में डाला, लेकिन एटीएम ने काम नहीं किया। जब उसने एटीएम कार्ड गौर से देखा तो उसके होश उड़ गए। एटीएम कार्ड में किसी और का नाम लिखा हुआ था, बदमाश ने उसका कार्ड बदल दिया। इससे पहले कि वह पुलिस के पास जाती, बदमाश ने उसके स्टेट बैंक के खाते में जमा पूरी रकम 19 हजार रुपये निकाल लिए। एसएसआई जगमोहन रमोला ने बताया कि महिला की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि एक माह पूर्व ही अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने कोटद्वार के सभी बैंक मैनेजर की बैठक ली थी जिसमे उन्हें एटीएम में गार्ड की तैनाती करने, CCTV कैमरा ठीक कराने और पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। लेकिन इसके बावजूद भी आदेशों का पालन होता नही दिख रहा। पिछले वर्ष एसबीआई झंडाचौक के एटीएम में गार्ड न होने के कारण पांच लाख रुपये की धनराशि छूट जाने और एसबीआई मेन ब्रांच के कारण लगने वाले जाम को लेकर एसबीआई के मैनेजर को विशेष तौर पर निर्देशित किया गया था लेकिन इसके बावजूद भी कोई सुधार नही दिख रहा। इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के साथ सीओ अनिल जोशी व कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने भी कई निर्देश दिए थे जिससे एटीएम के निकट घूम रहे संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाए और एटीएम बदलकर धोखधड़ी करने वालो पर लगाम लगे। इसके बावजूद भी पुलिस के निर्देशों का कोई पालन नही किया जा रहा।

You cannot copy content of this page