चैंपियन के स्वास्थ्य में सुधार, चिकित्सकों का पैनल आज जेल प्रशासन को भेजेगा रिपोर्ट, क्या निर्णय लेगा रिपोर्ट के बाद जेल प्रशासन

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। जिला अस्पताल में भर्ती खानपुर के पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन के खूनी दस्त की बीमारी में सुधार हुआ है। चैंपियन की देखरेख में लगा चिकित्सकों का पैनल आज उनके स्वास्थ्य होने की रिपोर्ट जेल प्रशासन को भेजेगा।

जिला अस्पताल हरिद्वार के पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल में उपचाराधीन पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन अब स्वास्थ्य हैं, इसकी रिपोर्ट आज रोशनाबाद जेल प्रशासन को चिकित्सकों के पैनल की ओर से रिपोर्ट भेजी जा रही है। जिसके बाद जेल प्रशासन जो भी निर्णय लेगा, उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी। पीएमएस डॉ. भारद्वाज ने बताया कि पहले से अब उनके स्वास्थ्य में सुधार देखा गया है। जिसके चलते अब जेल प्रशासन को रिपोर्ट भेजे जाने का निर्णय चिकित्सकों के पैनल की ओर से लिया गया है। जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि जिला अस्पताल की ओर से अभी कोई भी पत्र नहीं है। जो भी निर्णय चिकित्सकों का पैनल लेगा, वहीं जेल प्रशासन को मान्य होगा। फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से वहां पुलिस फोर्स के जेल पुलिस भी तैनात की गई है।

आपको यहां यह बताते चले कि बीते सोमवार को चिकित्सकों के पैनल ने चैंपियन को यहां से रेफर करने का निर्णय लिया था। सूत्रों के मुताबिक चैंपियन अपनी जिद पर अड़े रहे और वह रेफर नहीं हुए।

You cannot copy content of this page