बिग ब्रेकिंग: कटारपुर में देर शाम दो पक्षों में हुआ विवाद, युवक को मारी गोली, आरोपी मौके से फरार

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के कटारपुर में देर शाम दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया।

जानकारी के मुताबिक कटारपुर में बृहस्पतिवार की देर शाम को दो युवकों में आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उनमें बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने दूसरे युवक को तमंचे से गोली मार दी। युवक को दो गोली लगी है। जिससे अर्जुन नामक युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन फानन में घायल युवक को लेकर अस्पताल चलें गए। घायल युवक को कनखल के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना से गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। आरोपी युवक घटना के बाद से फरार है। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

You cannot copy content of this page