बुग्गावाला क्षेत्र में हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच

हरिद्वार। बुग्गावाला क्षेत्र में एक हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक बुग्गावाला – बिहारीगढ़ मार्ग पर एक किसान ऋषिपाल के खेत में हाथी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। हाथी के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए। टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। अभी तकहाथी की मौत कारणों का पता नहीं चल पाया है।
वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। वन विभाग मामले की पूरी जांच में जुट गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें