धर्मनगरी हरिद्वार के घाटों में लगा कूड़े का अंबार, नगर निगम हरिद्वार बना लापरवाह, देखिए वीडियो
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार लगातार घाटों में गंदगी के चलते मैली होती जा रही है। नगर निगम हरिद्वार की लापरवाही के चलते गंगा घाटों की सफाई समय से नही हो रही है। जिससे यहाँ बाहरी राज्यों
से आने वाले श्रद्धालुओं के सामने गंदगी की समस्या बनी रहती है। इस संबंध में स्थानीय लोगों की ओर से नगर निगम को मौखिक रूप से सूचित किया गया लेकिन उसके बाद भी धर्मनगरी हरिद्वार के घाटों के किनारे पड़े कूड़े की सफाई नहीं हो पा रही है।
चारधाम यात्रा के दौरान हरिद्वार पूरी तरह से बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं से लबालब भर जाता है। यहाँ यह भी देखा गया है कि माँ गंगा में स्नान करने के बाद लोग अपने कपड़े भी वही धोते हैं। जिससे गंदगी फैलती जाती है। कुछ श्रद्धालु यहां इस पावन स्थल पर पिकनिक मानते हुए पकड़े भी गए है। जिसमें पुलिस की ओर से मिशन मर्यादा के तहत कार्यवाही भी की गई है। राजस्थान के अलवर से आए एक श्रद्धालु राम सिंह का कहना है कि गंगा के कई घाटों के किनारे कूड़े के अंबार लगे हुए हैं। जिसे नगर निगम को समय-समय पर साफ करना चाहिए जिससे धर्मनगरी हरिद्वार मैली न हो सके। इस संबंध में जब नगर निगम हरिद्वार के नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती से वार्ता करनी चाहिए तो उनसे फोन पर संपर्क नहीं हो सका।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें