हरिद्वार में पुलिस कांस्टेबल से जमीन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर एक पुलिस कांस्टेबल के साथ सात लाख 75 हजार की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दूसरे की जमीन दिखाकर रकम हड़प ली। रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, हिमांशु चौहान निवासी मोहल्ला नई धीरवाली ज्वालापुर पुलिस में कांस्टेबल है। पुलिस को दी गई तहरीर में हिमांशु ने बताया कि तेलूराम निवासी ग्राम ठाई तहसील रुड़की और उसके साथी मो. मुस्तकीम, दिलशाद, सन्नी और सखावत अली ने मिलकर ग्राम आनेकी हेत्तमपुर में जमीन दिखाई गई थी। इस जमीन को तेलूराम का बताया गया था। इसके बाद 31 लाख रुपये में सौदा तय हो गया। 13 सितंबर 2024 को जमीन का इकरारनामा अपनी पत्नी के नाम तहसील ज्वालापुर में कराया। 7.75 लाख रुपये की पहली किश्त दे दी। तीन लाख रुपये चेक और 4.75 लाख रुपये नकद दिए।

आरोप है कि तीन महीने बाद जब उसने दस्तावेजों की जांच करवाई तो पता चला कि जमीन तेलूराम के नाम पर नहीं है। उसने उनसे अपने रुपये वापस मांगे तो देने से साफ इन्कार कर दिया गया और हत्या कर देने की धमकी दी। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

You cannot copy content of this page