हरिद्वार में देवर-भाभी ने भीख मंगवाने और बच्चों की खरीद-फरोख्त के लिए किया था मासूम का अपहरण

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। शहर कोतवाली पुलिस ने हरकी पैड़ी के नाईघाट से चोरी हुए मासूम बच्चे को बरामद कर आरोपी देवर-भाभी को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को कोतवाली नगर की मायापुर पुलिस चौकी में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए कहा कि कथित देवर-भाभी ने भीख मंगवाने और बच्चों की खरीद-फरोख्त के लिए मासूम का अपहरण किया था। अपहरण के मामले में महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मायापुर पुलिस चौकी में पत्रकारों से रूबरू होते हुए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि 9 अप्रैल को ग्राम दुमरिया बस्ती थाना अमरपुर जिला बांका बिहार निवासी नीतू ने कोतवाली नगर में अपने मासूम के गायब होने की तहरीर दर्ज कराई थी। तहरीर में नीतू ने बताया कि वह अपने बच्चों को नाई घाट में छोड़कर खाना लेने गई थी, खाना लेकर जब वह वापस लौटी तो उसका बच्चा वहां से गायब था। पुलिस ने बच्चे की मां की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। लगभग 500 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद गायब हुए बच्चे को एक व्यक्ति ले जाता हुआ दिखाई दिया। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर कलियर रूड़की रोड स्थित कैनाल व्यू होटल के पास से गुमशुदा मासूम और अपहरणकर्ता समेत एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम ने मासूम को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बच्चे का अपहरण भिक्षावृत्ति और भविष्य में किसी जरूरतमंद को बच्चा बेचकर मुनाफाखोरी के लिए किया गया था। पुलिस ने मामले में धाराओं की बढ़ोतरी करते हुए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम देवेंद्र निवासी ग्राम जड़बड़ जरवर मीरनपुर थाना कुप्रोली मुजफ्फरनगर यूपी बताया है। जबकि दूसरी आरोपी नारगपुर मेरठ निवासी एक महिला है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा, निरीक्षक ऐश्वर्या कुमार पाल, एसएसआई सतेंद्र सिंह बुटोला, हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संजीव चौहान, अपर उपनिरीक्षक दीपक ध्यानी, हेड कांस्टेबल मान सिंह नेगी, संजय पाल, संतेंद्र कुमार, पदम, कांस्टेबल निर्मल, सुनील चौहान, सतीश नौटियाल शामिल रहे।

You cannot copy content of this page