हरिद्वार में भी 2027 में होगा कुंभ, प्रेस कांफ्रेंस में यह बोले श्री महंत रविंद्र पुरी जी महाराज, देखिए वीडियो





–आज सुबह प्रयागराज से हरिद्वार पहुंचे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी जी महाराज
हरिद्वार। कुंभ समापन के बाद प्रयागराज से हरिद्वार पहुंचे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि 2027 में हरिद्वार में भी कुंभ होगा। कुंभ के लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता की है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी प्रयागराज कुंभ के बाद साधु संतों के साथ हरिद्वार पहुंची जमात का स्वागत करने स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन में उनका जोरदार स्वागत किया गया। पूरा हरिद्वार रेलवे स्टेशन भगवा रंग में रंग गया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि प्रयागराज कुंभ मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।

विरोधियों ने कुंभ को बदनाम करने के लिए कई बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि विरोधी दल सनातनियों के खिलाफ कार्य कर रहे हैं। कहा कि अब हिंदुस्तान में केवल सनातनी राज करेंगे। प्रयागराज कुंभ मेले में अच्छी व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। उधर, श्रीमहंत रविंद्र पुरी जी महाराज ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि 2027 में हरिद्वार में भी कुंभ का आयोजन कराया जाएगा। कुंभ में देश विदेश के साधु संतों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी वार्ता की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें