अपनी विधानसभा में माफियाओं का जाल तोड़ पायेगी विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी, देखिये कल देर शाम के ताजा मामले का वीडियो

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार क्षेत्र में लकड़ी और शराब माफियाओं का बहुत बड़ा है जाल
कोटद्वार। प्रसिद्ध धाम सिद्वबली बाबा की नगरी में लकड़ी और शराब माफियाओं का जाल काफी लंबे समय से फैला हुआ है, लेकिन इस जाल को तोड़ने में अभी तक कोई सफल नहीं हो पाया है। कोटद्वार की नगरी में यह कारोबार जोरों शोरों से चल रहा है। कोटद्वार की जनता को अब नई विधायक एवं उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी से उम्मीद है कि वह शीघ्र ही इस जाल को तोड़कर इन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगी।

ताजा मामला देर शाम स्टेशन रोड एक दुकान का है जहां पुलिस को कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में अवैध शराब तो मिली, लेकिन कुछ देर बाद ही किसी फोन पर उसे मामूली चालान कर छोड़ दिया गया। जिससे यह साफ हो गया है कि पुलिस इन मामलों को कितनी गंभीरता से ले रही है।


आपको यहां यह बतातें चले कि पर्वतीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर काफी लंबे समय से हरे पेड़ों का कटान हो रहा है। पेड़ कटान के बाद यह पेड़ लैंसडौन वन प्रभाग के दुगड़्डा और तिलवाढांग बैरियर से होते हुए कोटद्वार आते है। यह पेड़ बिना अनुमति के काटे हुए होते हैं, लेकिन अधिकारियों से मिलीभगत कर यह लकड़ी माफिया ट्रकों में लकड़िया भरकर कोटद्वार लाते हैं। इन लकड़ी माफियाओं ने शहर के अलग-अलग स्थानों पर अपने-अपने गोदाम बनाये हुए हैं, जहां यह अपना-अपना माल स्टॉक में रखते हैं। आज भी कई गोदामों को औचक निरीक्षण किया जाये तो काफी मात्रा में अवैध लकड़ियां मिल सकती हैं।
शराब माफियाओं की बात की जाये तो हाल ही झूलाबस्ती में हुए दो पक्षों में विवाद को अवैध शराब से जोड़कर देखा जा रहा है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी थी। इस मामले को लेकर काफी दिन तक कोटद्वार में माहौल गर्म रहा। इस घटना में शांति व्यवस्था बनाये जाने के लिए जिले के रिखणीखाल, लैंसडौन, सतपुली और कालागढ़ क्षेत्र की पुलिस मंगाई गई थी। काफी लंबे समय से कोटद्वार में अवैध शराब और मिलावटी शराब का कारोबार चल रहा है, लेकिन आबकारी विभाग समेत अन्य अधिकारी इस ओर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं, जिससे लगातार क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार बढ़ता जा रहा है। समय-समय पर जनता की ओर से बैठकों में उच्चाधिकारियों को इन माफियाओं की जानकारी दी जाती है, लेकिन अधिकारियों के जाते ही मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
ताजा खबर कल देर शाम स्टेशन रोड की है। जहां एक युवक देर शाम को स्टेशन रोड पर एक दुकान में बिक रही अवैध शराब का विरोध कर रहा था। इस दौरान वहां से गुजर रही कोटद्वार कोतवाली की पुलिस को रोका गया और उस दुकान में अवैध शराब की विक्री होना बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने जब दुकान की तलाशी ली तो वहां माजा और एप्पी की बोतलों में अवैध शराब पाई गई। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। अब सोचने वाली बात यही है कि आखिर किसके कहने पर पुलिस ने शराब माफिया पर कार्रवाई नहीं की।
कोटद्वार की क्षेत्रीय विधायक एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी से जनता को उम्मीद है कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय शराब और लकड़ी माफियाओं पर अवश्य अंकुश लगेगा।

You cannot copy content of this page