मात्र 4 दिनों में ही कोटद्वार पुलिस ने ढूंढ़ निकाली चोरी हुई बाइक, तीन चोर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। आज कोटद्वार पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की दो बाइक बरामद कर ली है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती2 अक्टूबर को ग्राम लालपुर निवासी अंशुल देवरानी पुत्र महेश देवराज की बाइक हीरो होंडा स्प्लेंडर अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी। जिसके बाद अंशुल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया था। उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने बीती देर शाम बीईएल रोड से तीनों चोरों को चोरी की बाइक समेत एवं घटना में प्रयुक्त एक अन्य बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने पुलिस को अपना नाम ततारपुर जिला बिजनौर निवासी पंकज कुमार, मखवाड़ा जिला बिजनौर निवासी हिमांशु शर्मा और अश्वनी कुमार बताया है। पुलिस टीम में कोतवाली कोटद्वार के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार कांस्टेबल दीपक कुमार सीआईयू कॉन्स्टेबल अमरजीत और आबिद अली शामिल रहे हैं।

You cannot copy content of this page