ज्वालापुर में लाइनमैन ने उपभोक्ता पर लगाया मारपीट का आरोप, मामला दर्ज, वीडियो हुई वायरल

हरिद्वार। बिजली चोरी करते हुए केबिल काटने पर एक लाइनमैन के साथ मारपीट की गई। गाली-गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दे दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जटवाड़ा पुल ज्वालापुर उपसंस्थान के लाइनमैन राहुल पाल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 18 फरवरी को विभागीय टीम के साथ वह राजस्व वसूली के लिए सीतापुर के जानकीपुरम क्षेत्र में पहुंचा। यहां एलटी लाइन से केबिल जोड़कर आकाश कुमार बिजली चोरी कर रहा था। जिसके बाद उसने चोरी की केबल काट दिया। आरोप लगाया कि ऐसा करते ही आकाश कुमार ने उससे मारपीट की। गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी। कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें





पौड़ी गढ़वाल में फिर बना एक व्यक्ति गुलदार का निवाला, मौके पर पहुंची डीएम 

