कनखल में फिर कातिल मांझे की चपेट में आया युवक, रेफर, युवक को आए 30 टांके, पार्षद भूपेंद्र पहुंचे मौके पर

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। एक बार फिर कनखल निवासी युवक कातिल मांझे (चाइनीज मांझे) की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की गर्दन और अंगूठे पर चोटें आई हैं। घटना की सूचना पाते ही कनखल के नवनिर्वाचित पार्षद भूपेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और घायल का हाल-चाल जाना।

पार्षद भूपेंद्र कुमार ने बताया कि ज्ञान लोक कॉलोनी निवासी मानस रस्तोगी (35 वर्ष) चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मानस की गर्दन और अंगूठे पर गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना में घायल मानस को लगभग 30 टांके आए हैं। बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मानस को हायर सेंटर रेफर कर दिया। पार्षद भूपेंद्र कुमार ने प्रशासन से शीघ्र चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।

You cannot copy content of this page