कोटद्वार में बढ़ती गर्मी ने सताया, भाविप ने पिलाया शरबत

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। भारत विकास परिषद् कोटद्वार के तत्वावधान मे बढ़ती गर्मी को देखते हुए शीतल पेय जल वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमे 5000 यात्रियो व राहगिरो को शीतल जल बुराॅस का शरबत पिलाया गया ।
स्टेशन रोड मे स्थित रोडवेज बस अड्डे मे आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ परिषद् अध्यक्ष राकेश ऐरन ने किया इस अवसर पर उन्होने कहा कि बढ़ती गर्मी के कारण यात्रियो को पीने के पानी की जरूरत पड़ती है यदि इस तरह उनको पानी की व्यवस्था हो जाय तो राहत मिलती है । इसी उद्देश्य से भारत विकास परिषद ने शीतल जल की व्यवस्था की है ।
इस अवसर पर चलते फिरते लगभग 5000 यात्रियो व राहगीरो को शीतल बुराॅश का शरबत पिलाया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश ऐरन ,सचिव सुनील गुप्ता ,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जखमोला ,कार्यक्रम संयोजक सेवक राम मनुजा ,महिला संयोजिका बीना मित्तल, मीनाक्षी शर्मा ,श्रीमती सुनीता ऐरन ,एम एम उपाध्याय ,श्रीकृष्ण सिंधानिया ,विष्णु कुमार अग्रवाल ,राकेश मित्तल ,गोपाल बंसल ,प्रदीप अग्रवाल ,महेश गोयल ,अनूप बड़थ्वाल ,उमेश ऐरन इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page