कोटद्वार में पनियाली गदेरा उफान पर, लोगों को सता रहा आपदा का डर
कोटद्वार। कोटद्वार में रूक-रूक हो रही बारिश के कारण पनियाली गदेरा अपने उफान पर है।ऐसे में गदेरे के आसपास रहने वाले लोगों को आपदा का डर सता रहा है।घाड़ क्षेत्र के जंगलों से आने वाला पनियाली गदेरा कोटद्वार नगर क्षेत्र के करीब तीन किलोमीटर हिस्से में शहर के बीच से होकर गुजरता है। प्रत्येक वर्ष बरसात के दौरान यह गदेरा कहर बरपाता है। बीते मंगलवार से हो रही बारिश के कारण एक बार फिर पनियाली गदेरा उफान पर आ गया। जिससे गदेरे से सटे आवासों में रहने वाले लोगों दहशत छा गई।
नाले में अवैध अतिक्रमण के कारण गदेरा पूरी तरह सिकुड़ चुका है। पिछले तीन वर्षो में कई लोग गदेरे की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं।
आमपड़ाव निवासी चंद्रमोहन कुमार, लक्ष्मण सिंह, बलवंत, यशोदा देवी आदि का कहना है गदेरे के कारण प्रतिवर्ष हो रहे जान माल के नुकसान को रोकने के लिए गदेरे को जंगल के भीतर से ही सुखरो नदी की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। जनता ने भी सरकार पर भरोसा जताया। इतना समय बीत गया लेकिन आज भी पनियाली गदेरा बरसात में आमजन की सांसों को थाम देता है।एसडीएम योगेश मेहरा का कहना है कि बरसात को लेकर एसडीआरएफ व सिंचाई विभाग के साथ योजना बनाई गई है। यदि अधिक बारिश होती है तो पनियाली गदेरे के आसपास बने मकानों को खाली करवाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें