कोटद्वार में सचिवालय समीक्षा अधिकारी बताकर युवती को नौकरी का झांसा देने वाला गिरफ्तार, ग्रेंड कैलाश होटल में रूका था आरोपी, देखिए वीडियो




–तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया कई धाराओं में मामला दर्ज
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल का कोटद्वार शहर इस प्रकार के मामलों को लेकर सुर्खियों में रहता है, लेकिन कोटद्वार पुलिस की सक्रियता के चलते आपराधिक मामलों में कमी आई है। कोटद्वार शहर में एक व्यक्ति ने युवती को सचिवालय समीक्षा अधिकारी बताकर भाई की नौकरी लगाने का झांसा दिया। व्यक्ति ने नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से लगभग 6 लाख रूपये भी हड़प लिए थे। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। मामला दर्ज होने के चंद घंटों के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कोटद्वार पुलिस ने पीडित युवती ने दी थी यह तहरीर
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के मुताबिक लगभग छह से सात माह पहले पीडित युवती को एक अज्ञात नंबर से फोन आया कि मैं उत्तराखंड सचिवालय में समीक्षा अधिकारी हूं और आपके भाई को सरकारी नौकरी की जरूरत है, उसकी नौकरी लगवा दूंगा। पीड़ित युवती अपने भाई और मम्मी के साथ अलग रहती है। तहरीर में पीड़ित युवती ने बताया कि उसके भाई को नौकरी की बहुत आवश्यकता है, इस लालच में उस व्यक्ति से बातचीत करने लगी। बातचीत के दौरान इस व्यक्ति ने अपना नाम गिरीश चंद्र मिश्रा बताया था। बताया कि आरोपी ने कहा कि तुम फिलहाल मुझे 50 हजार रूपये दे दो और साढे तीन लाख रूपये मैंने भर दिये हैं। बाकी हिसाब बाद में हो जाएगा। जिसके बाद पीड़ित युवती ने सितम्बर 2024 में पेटीएम से 50 हजार रूपये भेज दिए। आरोपी ने युवती से धीरे-धीरे छह लाख रूपये ले लिए।
पीड़ित युवती से अश्लील बातें और शारीरिक संबंध करता था आरोपी
कोटद्वार निवासी पीड़ित युवती ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि भाई की नौकरी लगाने के संबंध में जब भी आरोपी से फोन पर बात करती थी, तो आरोपी उससे फोन पर अश्लील बातें करता था और अलग-अलग जगहों पर मिलने के लिए बुलाता था। आरोपी इधर-उधर की बातें करते हुए उससे शारीरिक संबंध बनाने की मांग करता था। 24 मार्च को आरोपी पीड़ित युवती के घर रात 10 बजे आया और उससे जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर आरोपी वापस चला गया। युवती के मुताबिक पैसे फंसे होने के कारण और भाई की नौकरी की आस में यह सब सहन कर रही थी।
आरोपी ने पीड़िता को बुलाया था कोटद्वार की लालबत्ती चौक के ग्रेंड कैलाश होटल में
पीड़ित युवती ने पुलिस को दी तहरीर में यह भी बताया कि बीती 25 मार्च को आरोपी ने फोन करके बोला कि मैं होटल ग्रेंड कैलाश में रुका हूं, अपने भाई का ज्वाइनिंग लेटर लेने आ जाओ, अपना मेडिकल और ज्वाइनिंग लेटर ले जाओ। जिसके बाद लगभग पांच बजे युवती और उसका भाई होटल में पहुंचे। आरोपी ने कहा कि भाई का ज्वाईनिंग लेटर और मेडिकल बन चुका है। कुछ कागजों पर साइन करने के बाद आरोपी भाई को बाहर जाने के लिए कहता है। जैसे ही पीड़िता का भाई बाहर गया तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर अपनी ओर खीचंते हुए उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने लगा।
यहां का रहने वाला है आरोपी
कोटद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि ग्राम अनपौ पहाड़पानी पोस्ट थाना मुक्तेश्वर नैनीताल निवासी गिरीश चंद्र मिश्रा के खिलाफ बीएनएस की पांच धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें